देश

national

शव दफनाने के लिए कब्र की खुदाई में मिली प्राचीन काल की मूर्ति, डीएम के आदेश पर प्रशासन ने लिया कब्जे मे

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील के अंतर्गत कैथापुर गांव में जब गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद गांव के बाहर बने टीले पर परिजनों व ग्रामीणों ने जब शव को दफनाने के लिए कब्र की खुदाई की, इसी खुदाई में करीब 8 फीट नीचे भगवान विष्णु की 2 फीट ऊंची प्राचीन प्रतिमा मिल गई। बताया जा रहा है कि मिट्टी साफ करने के बाद वह एक प्राचीन दुर्लभ मूर्ति निकली। मूर्ति पर बने देवता की चार भुजाएं, शंख, चक्र, गदा व पदम विराजमान है। सुल्तानपुर के एसडीएम और कोतवाल मौके पर पहुंचकर डीएम रवीश गुप्ता के पूरे मामले को संज्ञान में देकर प्रशासनिक और लंभुआ कोतवाली टीम के द्वारा मूर्ति को कब्जे में ले लिया गया है। कोतवाल एके सिंह को मूर्ति की सप्रूदगी दी गई है। आज  पुरातत्व विभाग की टीम इस मूर्ति की जांच करेगी उसके बाद अगली कार्रवाई होगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group