प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुड़वार थाना का एक मामला सामने आया है। जहां सूत्रों के अनुसार तीन महीनो से भटक रही महिला आज मीडिया से रूबरू हुई और बताया कि थाना अध्यक्ष कुड़वार ने सुनवाई न करते हुए चमारिन कहते हुए डाटकर भगा दिया गया। महिला ने SHO ने दलित महिला को जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर जान से मारने की दी। धमकी कुड़वार थाना दलित उत्पीड़न मामले को लेकर लगातार सुर्खियों बटोर रही है । अब चाहे राजेश कोरी हत्याकांड हो या फिर दलित कालीचरण की पिटाई और अब दलित महिला के साथ शोषण की नई दास्तां सामने आयी ।एक तरफ सूबे की सरकार में अपराधियों पर लगाम लगी हुई है तो दूसरी तरफ पुलिस के हौसले बुलंद है। अब रक्षक ही भक्षक बन चुके है तो किसके भरोसे मिलेगा । सूत्रों के अनुसार महिला ने बयान में बताया हमें थाना अध्यक्ष ने डांट कर भगा दिया मैं कई दिन से दौड़ रही हूं अभी तक FIR नहीं लिखी गई। अगर मेरी FIR नहीं लिखी गई, तो मैं डीजीपी कार्यालय के सामने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगी। अब देखना यह होगा पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर क्या कार्यवाही की जाती है।