प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत से गदगद भाजपाइयों ने सोमवार को जिला पंचायत परिसर स्थित सांसद संवाद केंद्र पर जश्न मनाया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा समाजवादी पार्टी का विधानसभा चुनाव में तो सत्ता का ख्वाब चकनाचूर हुआ ही, उपचुनाव में अब रामपुर और आजमगढ़ की जागीर भी छिन गई। रघुवंशी ने कहा रविवार को रामपुर व आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजे संदेश हैं कि जनता किस मूड में हैं ? भाजपा अमेठी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह एवं जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी ने कहा उप चुनाव में जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश देकर पीएम मोदी एवं सीएम योगी के कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास मॉडल पर विश्वास की मुहर लगाई है। इस मौके पर सांसद कार्यालय प्रभारी रामचन्द्र दुबे,समाजसेवी दिलीप मिश्रा,महेंद्र पांडे,बॉबी सिंह, प्रदीप यादव,अजय पांडे, गणेश राणा, राम आसरे उपाध्याय ,भोला निषाद, शिव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।