लखनऊ।
नूपुर शर्मा विवाद के बाद बीजेपी ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। गाइडलाइंनस में बताया गया है कि संयमित भाषा का प्रयोग करें। पार्टी की विचारधारा का उलंलघन ना करें। केवल अधिकारिक प्रवक्ता ही डिबेट में जाएंगे। डिबेट पर जाने से पहले विषय का पता होना लाजमी है। साक्षी महाराज और निरंजन ज्योति को नसीहत दी गई है। गिरिराज सिंह को बयानबाजी करने से परहेज करने की सलाह दी गई है।