देश

national

पांचोपीरन दरगाह रोड़ का हुआ बुरा हाल, राहगीरों को हो रही परेशानी


क़ौसर खान-सदर ब्यूरो चीफ़

इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के गोमती नदी से सटे और सुल्तानपुर के सबसे पवित्र स्थल में से एक बहुचर्चित दरगाह पांचोपीरन शरीफ़ की रोड हुई गिट्टी में तब्दील  है। आये दिन राहगीरों को रोड पर चलने में परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि इसी रोड पे ही सुल्तानपुर भाजपा जिला अध्यक्ष आर.ए. वर्मा का इंस्टीट्यूट भी मौजूद है और पांचोपीरन का ये मोहल्ला शहर के सबसे चर्चित और माननीयों से भरा पड़ा है। फिर भी इस रोड़ का कोई सुध लेने वाला नही है,गड्ढा मुक्त रोड़ का सपना दिखाने वाली सरकार के विधायक और सांसद आंख मूंद के बैठे हैं।  मौसम बैज्ञानिकों का माने तो संभवतः सुल्तानपुर में मानसून भी इसी हफ्ते आने की प्रबल संभावना है। रोड़ की हालत बद से बदतर होने की पूर्ण संभावना है । कई बार इलाके के स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने पर भी अभी तक सड़क नही बनी है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group