लखनऊ।
ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। बड़े मंगल की बहुत सी मान्यताएं हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी ने भीम का घमंड तोडा था। दूसरी मान्यता यह भी है कि इसी दिन हनुमान जी ने विप्र रूप में वन में विचरण करते हुए भगवान राम से भेंट की थी। इस दिन जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में, हर वर्ष की भांति इस बार भी सौभाग्य मैरिज हाल के डायरेक्टर महिपाल सिंह यादव द्वारा बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन लखनऊ के पंडित खेड़ा स्थित सौभाग्य मैरिज हाल में हुआ। महिपाल सिंह यादव व्यवसायी के साथ समाजसेवी भी हैं, जो समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिंसा लेते रहते हैं।
महिपाल सिंह यादव ने सौभाग्य मैरिज हाल के प्रांगण में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरुआत की। हनुमान जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। भंडारे में सैकङों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद वितरण भी किया। इस आयोजन के अवसर पर पर महिपाल सिंह यादव, कुलदीप यादव, सक्षम यादव, कृष्णा यादव, प्रेम सागर आदि लोग मौजूद रहे।