प्रभजोत सिंह (जिला ब्यूरो चीफ)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार आए दिन सुल्तानपुर जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पंजाब बैंक से माल गोदाम जाने वाली रोड पर खड़ी बोलेरो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और पुलिस सोती रही या ऐसा कहे कि पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने बोलरो उड़ा ली। आपको बताते चलें कि सुल्तानपुर के माल गोदाम रोड पर खड़ी गाड़ी संख्या यूपी 35 H1917 बोलेरो कैंपस खड़ी थी, जो कि रात के करीब 1:00 से 2:00 के बीच में चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया और शहर की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मोटर मालिक सज्जाद हुसैन गोराबारिक अमहट ने पुलिस चौकी जाकर अपनी आपबीती बताई। न्यूज़ लिखे जाने तक ना ही एफ आई आर. दर्ज हुआ, ना ही गाड़ी का कुछ भी सुराग मिला।
No comments
Post a Comment