लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलावार बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार एवं स्टेनो मुन्ना लाल को तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शिव कुमार एवं श्री मुन्ना लाल पर आरोप हैं के वे विभिन्न व्यापारियों व लाइसेंसी विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापा मारने एवं प्रवर्तन कार्य के नाम पर अवैध वसूली करते थे।
जानकारी के मुताबिक, डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि दोनों का आचरण व व्यवहार आपत्तिजनक है और उनके ऊपर लगाये गये आरोप साबित हुए हैं। ऐसे में दोनों को निलंबित कर दिया गया है।