अर्चना नारायण- संवाददाता
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले की बहुचर्चित इमारत मुस्कान टावर जो जिले की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र पंचरस्ता मालगोदम पर स्थित है यह बिल्डिंग करोड़ों की है जिस पर करवाई की तलवार लटक रही है। शहर में यह मुस्कान टावर इमारत अवैध पाई गई है। मुस्कान टावर के द्वारा खुलम्म खुल्ला नियमो की धज्जियां उड़ाई गई। जिस पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयात नगर निवासी शेर सिंह ने करीब छह वर्ष पूर्व विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण के यह मुकदमा दायर किया था। उपजिलाधिकारी सीपी पाठक ने प्रतिवादी की रीकॉल प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। जांच में पाया गया की बिल्डिंग में जगह जगह पर मानकों का उलंघन किया गया है।