गोरखपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला में वृक्षारोपण किया। वहीं आज पूरा देश विश्व पर्यावरण के मौके पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण दिवस मना रहा है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के गौशाला परिसर में हरिशंकरी का पौधा रोपा। इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि यह पौधे अधिक समय तक हरे-भरे रहते हैं और अन्य पौधों की तुलना में ऑक्सीजन भी अधिक देते हैं। इन्हें पर्यावरण के लिए सर्वाधिक हितकारी माना जाता है। वहीं 5 जून को ही मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन है और इसी दिन विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने इस बार वन विभाग को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले की 1294 ग्राम पंचायतों में 3282 हरिशंकरी के पौधे लगाने के निर्देश दिए थे। पंचायतों में लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।