० 704 नवआरक्षी देश की सेवा के लिए समर्पित
० सैनिकों के अदम्य शौर्य और साहस की दर्शकों ने की जमकर सराहना
० दर्शकों ने खड़े होकर किया स्वागत
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अमेठी (उत्तर प्रदेश) के कुल 704 नवआरक्षियों का दीक्षान्त परेड समारोह दिनांक 05 जून, 2022 को नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र, त्रिसुंडी, अमेठी (उत्तर प्रदेश) में असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षान्त परेड समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह, मा.पु.से. महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर आशीष कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षक / जीडी नागेश्वर प्रसाद यादव थे। इस शुभ अवसर पर बल के विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि शुक्ला, अपर महानिदेशक प्रशिक्षण, नितिन अग्रवाल, अपर महानिदेशक मध्य जोन, राकेश कुमार यादव, महानिरीक्षक प्रशिक्षण एवं प्रकाश डी., महानिरीक्षक मध्य सेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे। भूपेन्द्र कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक / प्राचार्य, आरटीसी, सीआरपीएफ, अमेठी ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथिगण का स्वागत किया।
12वें बैच के नवआरक्षियों का प्रशिक्षण दिनांक 28 जून, 2021 से आरम्भ हुआ था 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति प्रशिक्षण युद्ध अवरोध एवं प्रहार मार्ग, निहत्थी लड़ाई हथियार के साथ एवं खाली हाथ की कवायद, विभिन्न हथियारों, गोला-बारूदों एवं ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन्हें चार सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सर्वाइवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर नक्सलवादियों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है। इन नवआरक्षियों में कठोर प्रतिस्पर्धी स्वभाव का विकास करने के लिए प्रशिक्षण की अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसके आधार पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बेस्ट इन आउटडोर आरक्षी शैलेष कुमार सोनी, बेस्ट इन ड्रिल की ट्रॉफी आरक्षी शुभम सिंह, बेस्ट इन बी०ओ०ए०सी०आरक्षी मोहित मोतला, बेस्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग आरक्षी दीपक कुमार,बेस्ट इन स्पोर्टस की ट्रॉफी आरक्षी अनिल कुमार सिंह ,बेस्ट इन वैपन हैण्डलिंग आरक्षी चन्द्रकान्त सिंह,बेस्ट फायरर की ट्रॉफी आरक्षी अनिल कुमार ,बेस्ट इन इनडोर आरक्षी ललित पचौरी, ऑल राउण्ड पेस्ट- आरक्षी शैलेष कुमार सोनी, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक सहायक उप निरीक्षक / जीडी मनोज कुमार सिंह का चयन एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया है।इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे-भीड़ एवं दंगा नियंत्रण प्रणाली, जनता के साथ पुलिस के मधुर प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि ये जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सके। इन्हें क्विज, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, जैसे-पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं के द्वारा व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास का अवसर दिया गया है।
ये नवआरक्षी अब पूर्ण सैनिक बनकर राष्ट्र-विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए पूर्णतः तैयार हो चुके है। इस शुभ अवसर पर इन नवआरक्षियों के माता-पिता भी आशीर्वाद देने हेतु पधारे अभिभावको के आशीर्वचन इन नव-सैनिकों को अपनी ड्यूटी निर्वहन के लिए और प्रोत्साहित करेगा। इन जोशीले नवआरक्षियों के सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रणकौशल प्रर्दशन के साथ सेठ एम०आर० जयपुरिया पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गाने पर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया, जिसका दर्शकों ने आहलादित होकर आन्नद लिया। यह कार्यक्रम फोटोग्राफी सत्र एवं मीडिया कार्मिकों से परस्पर बातचीत के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बताया कि कठिन परिश्रम के बाद यह सैनिक देश की सेवा के लिए तैयार है । इस दौरान इन्हें शारीरिक और मानसिक परीक्षण विभिन्न परिस्थितियों में कैसे नियंत्रण में रखा जाएगा तथा युद्ध कौशल के तरीकों व पर्यावरण तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। काफी समय बाद इस बंजर जमीन पर हरियाली नजर आई है जो इनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है । इनके द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भरसक प्रयास किया गया है इनका प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर आरटीसी विंग के मारुति नंदन पांडे अनिल गोप, मनीष शुक्ला ,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला क्षेत्रीय विधायक व प्रधान प्रतिनिधि सहित आरक्षी नव युवकों के परिजन भी मौजूद रहे । सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य की दर्शकों ने जमकर सराहना की। इस दौरान पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गुंजायमान रहा।
No comments
Post a Comment