देश

national

पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गया अभियान

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की कार्यवाही की गई। जिसके तहत थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा धारा 323/504/428/307 में वांछित अभियुक्तगण 1. अनिल वर्मा पुत्र सुरेश दत्त वर्मा निवासी शास्त्रीनगर थाना कोतवालीनगर सुलतानपुर 2. जगंबहादुर यादव पुत्र रामचन्द्र यादव नि0 दिखौली थाना धम्मौर सुलतानपुर को गिरफ्तार  किया गया। अभियुक्त अनिल वर्मा के कब्जे से पुलिस ने 01 अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर बरामद किया गया वही थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त  आशीष साहू पुत्र शिव कुमार साहू निवासी विसावां थाना बल्दीराय सुलतानपुर के कब्जे से 12 ग्राम अवैध नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तो वही थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 147/148/452/307/504/506 से सम्बन्धित वाछिंत बाल अपचारी विकास उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी पीथीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार  किया गया वही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जा रही है इसी के साथ शांति व्यवस्था को भंग करने के वालो पर भी कार्रवाई की जा रही है इसी के साथ-साथ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा रोजाना पैदल मार्च किया जाता है जिले में 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही हो रही है जिसमे शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के थाना करौदीकला से 05, थाना जयसिंहपुर से 07, थाना लम्भुआ से 06, थाना बन्धुआकला से 2, थाना गोसाइगंज से 04, थाना कोतवाली देहात से 06  कुल 30  व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group