देश

national

केंद्र ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को दी 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। 

केंद्र सरकार ने रविवार को शिवसेना के कम से कम 15 बागी विधायकों को CRPF जवानों से लैस 'Y+' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया। अधिकारियों ने बताया जिन विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे और 10 अन्य विधायक शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रहने वाले इन विधायकों के परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी, क्योंकि सुरक्षा घेरे के अंतर्गत गृह सुरक्षा दल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय से की गई एक सिफारिश के बाद विधायकों को ‘वाई प्लस' श्रेणी की CRPF सुरक्षा प्रदान करने की मंजूरी दी गई है।

सिफारिश में कहा गया था कि बागी विधायकों और उनके परिजनों को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के कारण संभावित खतरों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों के अनुसार, विधायकों के महाराष्ट्र लौटने के बाद प्रत्येक पाली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लगभग चार से पांच कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे। शिवसेना के कई विधायकों ने पार्टी से विद्रोह करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group