देश

national

तारो में शॉर्ट सर्किट होने मोबाइल स्टोर में लगी आग बड़ी अनहोनी होने से बची

जावेद अहमद-सिटी हेड

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

गौरतलब है की सुल्तानपुर में एक बड़ा हादसा होने से बचा। यह पूरा मामला है सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के पंचरास्ता चौराहा पर जहाँ शाम में अचानक बिजली की तारो मैं शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। गौरतलब है की सुल्तानपुर जिले में कई जगह ऐसी है जहा पुरानी तारों और तारों के बने हुए जाल को बिजली विभाग के द्वारा सही नही किए जाने के कारण शहर में ऐसे हादसे आम हो गए है। बीती शाम हुई तारो की शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई। आग एक मोबाइल स्टोर की ग्लो साइन बोर्ड को पकड़ ली जिसे 10000 का ग्लो साइन बोर्ड जलकर खाक हो गया। गनीमत रही समय से आग पे काबू कर लिया गया, नही तो आज आग बड़ा रूप लेकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थीं। पचरस्ते पर हुए इस हादसे का जिम्मेदार कोन है ? बिजली विभाग द्वारा शहर भर में तारो के जालों का सही नहीं किए जाना आज की घटना का सबसे बड़ा कारण है। गनीमत रही की आग मोबाइल स्टोर के अंदर नहीं जा पहुंची, आग लसे जान माल का नुकसान नही हुआ पर आग के कारण  लोगो के मन में डर बन गया है। बीती सोमवार की शाम मोहरिया में घबड़िया पुल के पास अचानक बिजली की तारो में शॉर्ट सर्किट होते ही तारो ने आग पकड़ ली। बिजली की तारे जलने की वजह से टूट के जमीन पर गिर गई। गनीमत रही समय से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। शहर के हर छोटे बड़े इलाकों से तारो के जाल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की खबर आती रहती है। पर बिजली विभाग इस पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है। वजह पूछने पर सिर्फ ओवर लोडिंग को इसका कारण बताया जाता है। परंतु तारों का जो जाल बिछाया हुआ है उसपर बिजली विभाग जवाब देही बनती है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group