० संदिग्धों से की रामगंज पुलिस ने की पूछताछ
० वाहन चालकों पर रुपए 25000 का ई-चालान किया
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जनपद के विकास खण्ड भादर के थाना रामगंज में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर सोमवार को कस्बा रामगंज, कुरंग, छीड़ा सहित कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और बेवजह वाहनों पर घूमने का कारण पूछा। कस्बे में दुकान के सामने रोड पर खड़े वाहन जिनके चालक गायब थे उनका ई चलान किया गया। इस दौरान एक-दो वाहन चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया।
थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह के निर्देश पर सोमवार को चौकी प्रभारी हरदेव सिंह अपने हमराहियों के साथ अभियान चलाया। कस्बे की पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर आने वाले वाले बाइक सवारों को रोककर कागज चेक किए और तलाशी ली। इसके अलावा कस्बे के स्टेशन मोड़ पर पुलिस पिकेट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, आज 21 ई चलान किये गये है। ई चलान से लगभग 25000 का जुर्माना वसूला गया।