देश

national

पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह की शोक सभा में शिरकत होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ 

इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सुल्तानपुर आज शाम सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित पूर्व भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्होंने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ आज अचानक सुल्तानपुर पहुंचे और पूर्व विधायक स्वर्गीय सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर शाम 4:00 बजे के करीब सिविल लाइन में उतरा ,वहां करोंडिया ओवरब्रिज होते हुए सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पहुंचे वहां पहले से ही भाजपाइयों का जमावड़ा लगा हुआ था। वहा सीएम योगी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके परिवार से मुलाकात की स्वर्गीय विधायक और परिजनों को ढांढस बंधाया की वह हर सुख दुख में परिवार के साथ है। इसके बाद सीएम योगी बनारस के लिए रवाना हो गए। बताते चले कि पूर्व विधायक का निधन संक्रमण के कारण हो गया था। वही दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ के आते ही सारे शहर में भागो भागो, जनता के चहेते मुख्यमंत्री आ रहे है! के तहत सारी दुकानें बंद करवा दी गई। स्वर्गीय विधायक सूर्यभान सिंह के निधन पर सिविल लाइन स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने आ रहे प्रदेश से गोरक्षा पीठाधीश्वर गरीबों के मसीहा के रूप में  विख्यात मुख्यमंत्री को नगर में कर्फ्यू सा नजारा दिखाने पर अमादा पुलिस प्रशासन द्वारा सभी छोटी बड़ी दुकानें लाठी के दम पर बन्द करवा दी गई। अब केवल सेल्यूट वाले, डंडा वाले, खाकी वाले ही दिखाई पड़ रहे है। जबकि आज बाजार का दिन है जिले की पहचान मूंज बांध की मण्डी लगती है, छोटे छोटे व्यापारी हफ्ते भर की खरीदारी करने जिले में आते है। तमाम ग्रामीण जनता अपने परिजनों के ईलाज को आती है। मगर जब सड़को से सबको भगाया जाता है, दुकानें तक बन्द रहेगी, तब जनता में मुख्यमंत्री की छवि क्या बनेगी, ये प्रशासन जानें?

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group