देश

national

डीएम व एसपी ने सेवानिवृत्ति सैनिकों के साथ की बैठक

० छात्रों के बीच छिपे अराजक तत्व किए जायेंगे चिन्हित, कठोरतम कार्रवाई के निर्देश

० सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है नजर

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क नजर रखे हुए है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस से पहले डीएम व एसपी ने रिटायर्ड सैनिकों और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर योजना पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक जहां ट्रेनिंग के लिए एकत्रित होते हैं वहां पर सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी दौड़ने के समय पहुंचे और उनसे संवाद स्थापित करें। जिम्मेदार अधिकारी युवाओं को योजना के विषय में समझाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों, नगर निकाय व कस्बों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। डीएम ने कहा कि छात्रों को समझा-बुझाकर सावधानी व सूझबूझ के साथ प्रदर्शन का समाधान कराया जाए। सभी इस दिशा में कार्य करें कि सड़कों पर भीड़ ना एकत्रित हो। इसके साथ ही छात्रों के बीच में छिपे अराजक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सोशल मीडिया पर कड़ाई से निगरानी रखे जाने की बात कही। कहा कि सोशल मीडिया पर छात्रों को भड़काने वाली पोस्ट पर नजर रखी जाए और उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही सभी एसडीएम व जिम्मेदार अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में  एसपी दिनेश सिंह, जिला सैनिक एवं पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार, सेवानिवृत्त सैनिक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group