देश

national

डायल 112 टीम ने बड़ी वारदात होने से रोका

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरीदीपुर से शनिवार देर रात डायल 112 पर एक कॉल आई। जिसमें युवक सोहन ने बताया किहम चार पांच लोगों का किडनैप कर लिया गया है। पीड़ित ने फोन पर ही पुलिस को बताया कि आरोपी हमें खून का इल्जाम अपने सर लेने के लिए बोल रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पीआरबी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के काफी ढूंढने के बाद पीड़ित हाईवे किनारे मिले। उनके हाथ को बांध कर रखा गया था। जिसे  खोल कर थाना गोसाईगंज ले जाया गया। जहां पीड़ित के परिवार वालों को पहले ही बुला लिया गया था। उसके बाद पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर लाया गया। पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। डायल 112 की टीम ने बड़ी वारदात होने से रोक ली। गोसाईगंज थाना इंचार्ज ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group