देश

national

जुम्मे की नमाज के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक और प्रशासन रहा चौकन्ना, शांति से सम्पन हुई नमाज

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले मैं जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना दिखा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए। जुम्मे की नमाज के मद्देनजर शासन व्यवस्था और शांति व्यवस्था मुस्तैद रही। सुल्तानपुर जुम्मे की नमाज को लेकर जनपद में जिला स्तरीय कैंप कार्यालय शाहगंज चौकी को बनाया गया। जहां से पुलिस प्रशासन जुम्मे की नमाज के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए रखी व सतर्कता बरतने के उद्देश्य से भ्रमणशील रही। पूरे जनपद ने पुलिस प्रशासन सतर्क हो कर जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया। वही मुस्लिम समाज द्वारा भी शांति के साथ नमाज को संपन्न किया गया। वहां के कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि हम आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं। माहौल खराब करने के लिए हम कभी साथ नहीं है, हम अपनी बात को कानूनी ढंग से हकूमत तक पहुंचाएंगे और नुपुर शर्मा को सजा दिलाएंगे। वही जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में सकुशल जुम्मे की नमाज संपन्न हुई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक जिला अधिकारी एडीएम प्रशासन व कोतवाल सहित जिले के सारी चौकी की पुलिस चौकी इंचार्ज पूरी पुलिस बल मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group