० मुख्य कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में हुआ आयोजित।
० शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारी तथा जन सामान्य ने किया योगाभ्यास।
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद में भव्य तरीके से किया गया। मुख्य कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ,प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग उत्तर प्रदेश शासन हिमांशु कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में जन सामान्य ने योगाभ्यास किया। इस दौरान कर्नाटक के मैसूर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया जिसे योगाभ्यास करते समय अधिकारियों, कर्मचारियों व जन सामान्य ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक आसनों को उपस्थित जन-समूह द्वारा तन्मयता और शान्ति के साथ सहजतापूर्वक किया गया और इसके साथ ही प्राणायाम के कुछ महत्त्वपूर्ण विधियों को भी सहज ढंग से सिखलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव ने सभी से आवाहन किया कि योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है जिससे हमारा शरीर जुड़ा रहता है योग ऋषि मुनि की परंपरा को आगे बढ़ाना और योग करना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर योग नहीं करेगा स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देगा तो वह अवश्य ही डॉक्टर के पास जाएगा इसलिए डॉक्टर के पास न जाकर योग करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें। जिलाधिकारी ने कहा व्यक्ति का सबसे बड़ा धन अपनी निरोगी काया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग अभ्यास करें अपने आप को स्वस्थ रखें निरोगी रखें और प्रसन्न रहें।