हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी ने बताया कि मनरेगा कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत सोनारी में तैनात रोजगार सेवक विकास कुमार सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई है। बताते चलें कि विगत 24 मई को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत सोनारी में मनरेगा योजना अंतर्गत खुदवाए जा रहे अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के मजदूरों की उपस्थिति ली गई जिसमें मौके पर रजिस्टर में 25 मजदूरों की उपस्थिति दिखाई गई थी परंतु 11 मजदूर अनुपस्थित पाए गए थे, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित रोजगार सेवक की संविदा सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी द्वारा संबंधित रोजगार सेवक विकास कुमार सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई ।