देश

national

किसान के बेटे ने हाईस्कूल में 86.83% अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम किया रोशन

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर ग्राम सभा मुरैनी के निवासी आलोक यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने हाई स्कूल एग्जाम में 86.83% लाके अपने पिता नाम गांव और जिले में रोशन कर दिया। आपको बता दे की आलोक दो भाई बहन है, बहन छोटी है। आलोक की प्राथमिक पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई उसके उपरांत हाई स्कूल सी० एल० इण्टर कालेज छीतेपट्टी से साइंस साइड से किया है। आलोक के पिता एक किसान है माता रेखा देवी गृहणी है। आलोक के रिजल्ट आने पर गांव में बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। आलोक के पिता ने कहा की उनका बेटा इंजीनियर बनना चाहता है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group