देश

national

KNIPSS में चार दिवसीय श्रृंखलाबद्ध सेमिनार का हुआ समापन

अर्चना नारायण- संवाददाता 

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर के KNIPSS द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार दिवसीय श्रृंखलाबद्ध सेमिनार का समापन हो गया। छात्र गोष्ठी के अंतिम दिन महाविद्यलय के प्राचार्य डा. अलोक कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। स्टूडेंट्स फोरम (छात्र गोष्ठी ) को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कमला नेहरू संस्थान के संस्थापक बाबू के.एन. सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि वस्तुतः आज बाबू जी के चिंतन वस्तु में कहीं न कहीं कमला नेहरू संस्थान को एक ऐसी ऊँचाई पर देखने का संकल्प था। जिससे सम्पूर्ण सुलतानपुर जनपद और उसके आस-पास के जिलों के तमाम ग्रामीण परिवेश से आए हुए छात्र/छात्राओं को तकनीकी एवं विज्ञान की सुविधा का लाभ मिल सके। जो आज फलीभूत होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे संस्थान में विभिन्न संकायों के साथ कम्प्यूटर शिक्षा का समावेश एक अद्वितीय प्रयास है, जो कि हमारे कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। कमला नेहरू संस्थान के विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों के सहयोग की सराहना की और कहा कि किसी भी कार्य के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। जो हमारे संस्थान में परिलक्षित है। प्राचार्य डा. सिंह ने छात्र/छात्राओं को प्रजेन्टेशन टेक्निक की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि वे एल.सी.डी. प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर तथा दर्शक दिर्घा के बीच कैसे सामन्जस्य स्थापित करें और कम शब्दों में अपनी बात को समझाने का प्रयास करें।संस्थान के प्राचार्य डा. अलोक कुमार सिंह ने कम्प्यूटर शिक्षा और उसकी उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालयों में होना हमारे छात्र/छात्राओं को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के आखिरी दिन प्राचार्य ने छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में छात्र / छात्रा  नाज़ खान (बीएससी मैथ प्रथम वर्ष) राहुल निगम (बीएससी मैथ प्रथम वर्ष) वैष्णवी सिंह (बीकॉम प्रथम वर्ष) शुभा मिश्रा (बीएससी तृतीय वर्ष) पलक जायसवाल (BCA-I) अंजली तिवारी (BCA-III) ) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन के अवसर पर कंप्यूटर सेंटर प्रभारी श्री आजाद खान ने अपने कंप्यूटर सेंटर के प्रवक्ता श्री फ़ैज़ी अख्तर, श्री आशीष श्रीवास्तव,  सुश्री हर्षिता तिवारी , श्री दीपक सिंह, श्री विजय आनंद एवं सहयोगियों का सहृदय आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group