प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में सूबे के पूर्वमंत्री एवं सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह आज सदर तहसील में घरौनी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र वितरित किया। विनोद सिंह ने कहा कि आबादी की जमीनों की घरौनी होने के बाद कम से कम 80% जमीनी विवाद के मामले अपने आप खत्म हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा इन योजनाओं के जरिये तमाम तरह के विवाद खत्म किये जा रहे हैं।वही सर्टिफिकेट पाने के बाद लोगों ने विनोद सिंह का आभार व्यक्त किया।
वहीं इसके बाद पूर्व मंत्री एवं सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह पुलिस लाइन पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। पुलिस लाइन से निकलने के बाद सीएम योगी पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के सिविल लाइन स्थित आवास पहुंचे जहां उन्होंने सूर्यभान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक विनोद सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे। वहीं सीएम योगी ने दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। 10 मिनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी पुलिस लाइन के लिये रवाना हो गए। जिसके बाद सीएम योगी वाराणसी के लिये रवाना हो गये।