देश

national

राहुल के समर्थन में कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

 

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की समर्थन में अपने जिला कार्यालय जिला कमेटी से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि ईडी द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दफ्तर में बुलाकर नेशनल हेराल्ड के मामले में पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर सत्याग्रह का आवाहन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया । यहां जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से बहुत डरती है । उन्हें फंसाने के पिछले 8 सालों से सैकड़ों प्रयास कर चुकी है जो अभी तक विफल रही । अब कांग्रेस के नेताओं को दबाने के लिए ईडी का सहारा लेकर काम कर रही है । फर्जी मामला बनाकर परेशान करने के लिए उनके नेता को बुलाया जाता है । पूछताछ के नाम पर मानसिक प्रताड़ना की जा रही है जो ठीक नहीं है । जब तक भाजपा  मामले को साफ करते हुए उनके नेताओं को परेशान करना नहीं छोड़ेगी तब तक जिले का एक एक कांग्रेसी संघर्ष के लिए सड़क पर तैयार मिलेगा ।न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ पूरा देश खड़ा होने जा रहा है, समय आने पर जिले का बच्चा-बच्चा इस मामले का हिसाब लेगा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर बी पांडे, तेज बहादुर पाठक, कंचन सिंह, योगेश पांडे, सुब्रत सिंह सैनी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरुण मिश्र, एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी, नफीस फारुकी, रणवीर सिंह, अभिषेक तिवारी, युवराज यादव, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा,अमोल बाजपेयी, अतिउल्लाह अंसारी, विभु पांडे, इमरान मोनू, नंदलाल मोर्य, मनोज तिवारी, शक्ति तिवारी, चंद्रभान सिंह, अतहर नवाब, सेवादल अध्यक्ष अरुण तिवारी, राहुल तिवारी, धनंजय शुक्ला, राजेश ओझा जफीर अहमद, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, चौटाला फिरतू राम, आरबी पांडे विजयपाल सीता साहू समेत कांग्रेस के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group