संवाददाता -इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा 03 दिसम्बर 2022 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसके निमित्त विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 प्रख्यापित की गयी है। उन्होंने बताया कि नियमावली में राज्य पुरस्कारों हेतु 12 श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है जिसके अर्न्तगत नियमावली में दी गयी व्यवस्था अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के अर्न्तगत दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों हेतु, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये, प्रेरणा स्रोत हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाले जिला के लिए, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु, सर्वश्रेष्ठ बेलप्रेस के लिये, दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये व दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिये पुरस्कार हेतु श्रेणियॉ निर्धारित है। उन्होंने बताया कि राज्य पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाइट https://uphwd.gov.in पर उपलब्ध है। उक्त पुरस्कार हेतु इच्छुक पात्र दिव्यांग व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों/संस्थाओं एवं सेवायोजक अपने आवेदन की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर तीन प्रतियों में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अमेठी के कार्यालय में जमा कराये ताकि नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्रावली निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित की जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र 08 अगस्त 2022 को सायं 5 बजे तक जमा किये जायेगें।