नई दिल्ली।
भारत के आधिकारिक दौरे पर आए इजराइल के उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बेंजामिन गेंट्ज ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजराइल के बीच रक्षा सहयोग तेजी से बढ़ने के संबंध में समीक्षा की।
पीएमओ ने बताया कि वार्ता के दौरान मोदी ने इजराइली रक्षा कंपनियों को भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन के अवसरों से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।