देश

national

सांसद मेनका गांधी के सुल्तानपुर पहुंचते ही चलने लगी जेसीबी

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 

सुल्तानपुर।  

सुल्तानपुर जिले के सौंदर्यीकरण योजना को अमलीजामा पहनाने का क्रियाकलाप सांसद मेनका गांधी के जिले में आहट मिलने के साथ एक बार फिर से चल पड़ा है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के निर्देश पर जेसीबी लेकर कार्य स्थल पर कांट्रेक्टर पहुंचे हैं। खुदाई और गिट्टी डालने की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। हालांकि जानकारों का कहना है कि सांसद के जाते ही यह सब काम फिर ठप हो जाएगा।

वही मेनका गांधी के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में पहुंचते ही जनसभाओं को संबोधित किया। दुबेपुर ब्लॉक के कचना वा कुतुबपुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सुल्तानपुर की जिस दिन में सांसद बनी तभी यह निश्चय की लिया कि मैं सुल्तानपुर को बहुत आगे ले जाऊंगी। उन्होंने कहा सुल्तानपुर में हमने बड़े-बड़े काम किए हैं मेडिकल कॉलेज नवोदय विद्यालय कई थाने और कई पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया है। इस मौके पर प्रधान आदर्श पांडे रामराज, प्रधान हेमंत तिवारी, प्रधान थाना शिव प्रकाश उपाध्याय और दुबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह, बलराम पांडे, बजरंग पांडे, शेष पांडे, विजेंद्र यादव, अभिषेक तिवारी, अखिलेश तिवारी, पूर्व प्रधान जेठू राम, राम नवल, राजेंद्र शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता और भारी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी में उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group