देश

national

पत्रकार इसराफील खान बने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जिला मिडिया प्रभारी

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

तिलोई-अमेठी।

जनपद अमेठी में एमआईएम जिलाध्यक्ष निजाम अहमद सिद्दकी ने तिलोई निवासी इसराफील खान को एमआईएम का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर जनपद के एमआईएम कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। 

एमआईएम जिलाध्यक्ष निज़ाम अहमद सिद्दकी द्वारा जनपद में 1 जिला मीडिया प्रभारी व 1 ब्लांक अध्यक्ष व 1 जिला महासचिव व 8 जिला सचिव की घोषणा की गई है। जिसमें अमेठी से इसराफील खान को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। मनोनयन पर एमआईएम 

जिला मुख्य महासचिव इन्तिजार खान,विधानसभा मुख्य महासचिव जगदीशपुर नवाब हाशिमी,मोहम्मद अजहर,मारुफ अहमद,विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी जगदीशपुर अकरम इदरीशी, विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य जगदीशपुर हाफ़िज़ अरसलान,सदस्य हाफ़िज़ सुल्तान,आदि लोगों ने हर्ष जताया। इसराफील खान ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका मै निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group