देश

national

जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जुमे की नमाज संपन्न

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया। सभी मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी द्वारा लगातार भ्रमण अपील करते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरु से वार्तालाप की जा रही थी।और इसी के साथ साथ शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही थी। सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्व पर भी पैनी नजर रखी गई। भड़काऊ विवाद व पोस्ट वीडियो बयान जारी करने या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई। सुल्तानपुर में जुम्मे की नमाज की दृष्टिगत चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन पर समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण रहते हुए चप्पे-चप्पे की निगरानी ड्रोन के द्वारा की गई। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार डॉन के हम लोग से निगरानी जारी है। सोशल मीडिया सेल टीम भी एक्टिवेट है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक/ उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा बाइक पर भ्रमण करते दिखे।  ईदगाह चौक दरियापुर शहर भर में बाइक के द्वारा पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण और पुलिस की मुस्तैदी चेक को किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जो माहौल पूरे देश का चल रहा है, उसी को देखते हुए सुल्तानपुर की पुलिस प्रशासन सतर्क दिखी। जिसके कारण सुल्तानपुर में शांति के साथ जुम्मे की नमाज संपन्न हुई। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group