जावेद अहमद / जय प्रकाश
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में काजिए शरअ हजरत मौलाना मोहम्मद महमूद रिजवी ने भाजपा के प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम का जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें नुपुर शर्मा द्वारा हाल ही में किए गए पैगंबर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए काजिए शरअ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने कहा कि हम लोगों के आखिरी नबी जिन्होंने पूरी दुनिया की अच्छा किरदार अदा किया। संपूर्ण मानव समाज को एक अच्छा इंसान बनने का संदेश देने का काम किया। ऐसे पैगंबर के नाम इनके बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी आसामान्यजनक हैं। जो हम मुस्लिम समाज अपने नबी के शान में गुस्ताखी बर्दास्त नही कर सकते, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से नुपुर शर्मा द्वारा किए गए टिपणी से संपूर्ण मुस्लिम समाज को बहुत ही आहत हुआ है और समाज में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है। आज मुस्लिम समाज भारत के कानून में पूरी आस्था विश्वास से उम्मीद करते हैं कि हमारे नबी की ऊपर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले के उपर आप के द्वारा मुकदमा कायम कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये। जिससे दोबारा कोई भी व्यक्ति किसी भी मुकद्दस हस्ती के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी ना कर सके ताकि मुल्क में अमन व शांति का माहौल बरकरार रहे।