देश

national

30 जून को एनआईसी में होगा ऋण वितरण मेले का आयोजन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया है  मुख्यमंत्री  द्वारा दिनांक 30 जून 2022 को प्रातः 11ः00 बजे लखनऊ के इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान में स्वरोजगार संगम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश स्तरीय आन-लाइन ऋण वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) और अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर की विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को जिला बैंक प्रबन्धक तथा सभी अग्रणी बैंक के अधिकारियों से समन्वय करके ऋण का वितरण किया जाना है। उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 30 जून 2022 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में ऋण मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जायेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group