प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय बने हुये हैं। लोगों के सुख दुःख में पहुंचने की बात हो, या फिर पार्टी संबंधित कार्य हर जगह पुलकित सबसे पहले खड़े नजर आ रहे हैं। लगातार बूथ संपर्क अभियान के तहत पुलकित ने सहयोगियों के साथ धनपतगंज मंडल के विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान बभनगवां, चन्दीपुर, चौहान का पुरवा और धनंजई गांव में पुलकित ने बूथ संपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें पत्रक वितरित किया। पुलकित ने कहा कि 2014 के बाद से देश में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के पीएम बने हैं तब से भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लगी है। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बात की जाय तो पीएम मोदी सभी जाति धर्म के लोगों के लिये योजनाएं चलाई हैं, जिसका आज सभी पात्र लाभ ले रहे हैं। पुलकित ने भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वायदे या घोषणाएं की हैं उसे पूरा किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में धनपतगंज मंडल अध्यक्ष संदीप तिवारी, सेक्टर प्रभारी कृष्णदेव मिश्रा, अखिल तिवारी, सुदामा मिश्रा, त्रिनेत्र पांडेय, दुर्गा प्रसाद पांडे सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।