इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।
गौरीगंज अमेठी एंबुलेंस सेवाओं के माध्यम से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले। इसके लिए एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षण कराया जाता है, बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय पर एंबुलेंस संचालन करने वाली संस्था जीवीके इएमआरआई के जिला प्रोग्राम मैनेजर सूर्यभान यादव व जिला प्रभारी अखिलेश शुक्ला, जितेंद्र पांडे के मौजूदगी में 108 व 102 एमटी एवं पायलट को प्रशिक्षित किया गया।
ट्रेनर ने एंबुलेंस कर्मियों को एंबुलेंस संचालन रखरखाव मेडिकल उपकरण एवं दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मरीजों और तीमारदारों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को किस तरह से रास्ते में उपचार करना है उसकी भी जानकारी प्रशिक्षण में दी गई।