देश

national

सुल्तानपुर में हुआ सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में सामूहिक विवाह योजना वर्ष 20222023 के अंतर्गत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया। गौरतलब है कि जिला पंचायत सुल्तानपुर परिसर में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेनका संजय गांधी, सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, विशिष्ट अतिथि सीताराम वर्मा, राज बाबू उपाध्याय, राजेश गौतम, ताहिर खान, जनपद के विधायक गण के साथ साथ विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र व उषा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सारी कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौरतलब है कि सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि पुलकित सिंह ने पूरी भूमिका अदा की । जगह जगह वे कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं और अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलकित आज जिला पंचायत परिसर पहुंचे और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुये। इस दौरान पुलकित ने वर वधू को बधाई दी। अपने विधायक पिता विनोद सिंह की ओर से शुभकामनायें दी। इसके बाद पुलकित अपने सहयोगियों के साथ दूबेपुर ब्लाक पहुंचे और वहां भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुये। इस दौरान पुलकित ने ब्लाक प्रमुख की अगुवाई में विवाहित जोड़ों प्रमाण पत्र वितरित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के तहत आज गरीब पिता को अपनी बेटियों का विवाह करने में आसानी हो गई है। सरकार द्वारा चयनित विवाहित जोड़ों को दहेज भी दिया जाता है ताकि बेटियां पिता पर भार न लगें। उन्होंने साफ कहा कि योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के हर जाति धर्म के लोगों के लिये योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहुत सी गरीब बेटियों का विवाह सरकार द्वारा करवाया जा चुका है। इस दौरान जिला पंचायत में जिलापंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार,शिवकुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे वहीं दूबेपुर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख, प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिम्पल, बीडीओ, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group