प्रभजोत सिंह (ब्यूरो चीफ)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में नील गाय की करंट लगने से मौत हो गई। नील गाय की मौत की खबर पाते ही धनपतगंज के देहली सेक्शन के बीट प्रभारी सदाशिव, बल्दीराय के बीट प्रभारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर नील गाय अवध नारायण दुबे के खेत में मरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि खेत के चारों ओर तार लगाकर घेरा बंदी की गई थी, जिसमें रात में बिजली का करंट दौड़ाया जाता है। इसकी चपेट में आने से नील गाय फंस गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। टीम ने धनपतगंज से डॉक्टर को बुलाकर उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया। सदा शिव ने बताया कि नील गाय वन्य जीव में आता है। ऐसे में अवध नारायण के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी
No comments
Post a Comment