देश

national

'अब मंदिर के लिए संघ कोई आंदोलन नहीं करेगा'- मोहन भागवत

नई दिल्ली। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा कि अब मंदिर के लिए संघ कोई आंदोलन नहीं करेगा। हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों निकल रहे हैं। भागवत ने यह बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता है। अब किसी मंदिर के लिए संघ आंदोलन नहीं करेगा। हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी को जीतना नहीं है, हमें सबको जोड़ना है। हमें किसी को डराना नहीं, डरना भी नहीं है। क्या हम विश्व विजेता बनना चाहते हैं, या नहीं। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि मस्जिद सभी समान पूर्वज के वशंज हैं। भारत किसी को जीतने के लिए काम नहीं करता।

बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, जबकि मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले दिनों अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराया गया। सर्वे की कॉपी दोनों पक्षों को सौंप दी है। वहीं, हिंदू पक्ष ने दावा किया है ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है, जो नंदी से 83 फीट की दूरी पर है। दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group