नारायण मौर्य -इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल -लखनऊ के तकरोही बाजार के व्यापारियों ने ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के सुअवसर पर सुन्दरकाण्ड व भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें तकरोही मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने अपने प्रतिष्ठान दुर्गा क्लॉथ हाउस पर भंडारे का आयोजन किया। वही दूसरी तरफ वी.आर इंटरप्राइजेज ने सब्जी मंडी स्थित वरदानी हनुमान मन्दिर पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया। उदयकांत श्रीवास्तव के स्वामित्व वाली कम्पनी संगम बैटरी सर्विस व डॉ० विशाल सिंह काशी डेंटल क्लिनिक ने भी इस श्रंखला को गति प्रदान करते हुऐ अपने प्रतिष्ठान पर सुन्दर कांड और भंडारे के साथ-साथ भंडारे में आये हुए आगंतुकों को अंगवस्त्र व हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। बड़े मंगल के सुअवसर पर भक्तजनों ने जय श्री राम का उदघोष कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
No comments
Post a Comment