देश

national

निकाय चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री ने बीजेपी-जेजेपी को दी बधाई

नई दिल्ली। 

हरियाणा की 18 नगर परिषदों और 28 पालिकाओं के नतीजे घोषित होने पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को एक बड़ी जीत मिली है। पार्टी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए, हरियाणा भाजपा को बधाई दी है। 18 नगर परिषदों में गठबंधन के 11 चेयरमैन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसी प्रकार नगर पालिका में भी 12 चेयरमैन प्रत्याशियों की जीत के साथ गठबंधन के सबसे अधिक चेयरमैन और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा-जजपा गठबंधन की शानदार जीत के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को ढेरों बधाई। राज्य सरकार जिस प्रकार विकास के पथ पर प्रदेश को निरंतर आगे ले जा रही है, जनता ने उसमें अपना पूरा विश्वास व्यक्त किया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group