देश

national

जुम्मे की नमाज को लेकर सुल्तानपुर में पुलिस प्रशासन दिखी अलर्ट

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले में आज पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक द्वारा किया गया शहर का औचक निरीक्षण जिसमें पूरे पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने पैदल मार्च किया। गौरतलब है कि जिस तरह से देश का माहौल खराब हुआ है, पिछले कुछ दिनों में नूपुर शर्मा के द्वारा किए गए टिप्पणी के कारण इसी को ध्यान में रखते हुए 17 जून जुम्मे की नमाज के बाद सुल्तानपुर जिले का माहौल खराब ना हो इसीलिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर दिखी। पुलिस प्रशासन ने पूरे पुलिस बल के साथ शहर का निरीक्षण किया साथ ही साथ शहर वासियों से किसी के बहकावे में ना आने की भी अपील की, अपने शहर का माहौल ना खराब करने की नसीहत दी पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने इसी के साथ सड़क पर खड़ी गाड़ियों के स्वामियों को भी हिदायत दी और सड़क पर लगी दुकानों के दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में आए दिन पुलिस बल के साथ जनपद का औचक निरीक्षण कर रहे है।  जिसमें शांति व्यवस्था को भंग करने और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। पैदल मार्च के मौके पर उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसडीएम, पुलिस प्रशासन सीओ सिटी, सभी चौकी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group