देश

national

कानपुर: कल जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, धारा 144 लागू

कानपुर।  

बीते 3 जून को जिले में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर  प्रशासन अलर्ट पर है।  जुमे से पहले ही जनपद में धारा 144 लगा दी है। पुलिस प्रशासन की मानें तो शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बता दें कि  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान जिले में हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवी शहर में हिंसा कराने की फिराक में थे, लेकिन वो अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ ने शहर को दंगे से बचा लिया। पुलिस ने शहर में दंगाइयों पोस्टर लगवा कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है। अब तक पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन के पीएफआई कनेक्शन सामने आए है।  इनकी पहचान सैफुल्लाह, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group