देश

national

सुल्तानपुर विद्युत विभाग का जर्जर पड़े हुए पोलों की तरफ ध्यान ही नहीं, घट सकती है बड़ी घटना

अफ्तार अहमद (क्राइम ब्यूरो चीफ-सदर)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह राहुल चौराहे पर विद्युत पोल जर्जर पड़ा हुआ है, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस गंभीर समस्या के ऊपर विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताते चलें कि ईद गाह चौराहे के पास कब्रिस्तान और मकान से  सटा हुआ जर्जर विद्युत पोल गिर कर कब्रिस्तान और मकान की दीवार से चिपक गया है। 

जिसके कारण बरसात या किसी अन्य कारण से, आने वाले समय में विद्युत पोल से करंट मकान और कब्रिस्तान में उतर सकता है। जिससे जान व मॉल को खतरा बना हुआ है। विद्युत पोल के तारों में 11000 का करंट दौड़ रहा है। विद्युत विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग खतरे की चेतावनी देखते हुए भी आंखें बंद किए बैठा है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group