जावेद अहमद-सिटी हेड
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के आज नगर कोतवाली थाना क्षेत्र मे शाम 7.30 बजे के करीब जनपद के पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया शहर का औचक निरीक्षण किया गया। पूरे पुलिस बल के साथ रोड मार्च कर दुकानदारों को पुनः सचेत किया अपने सामान को अंदर रखें ,रोड खाली रखने का आदेश, अतिक्रमण न फैलाए का दिए दिशा निर्देश दिया। रास्ते मे ही एचडीएफसी एटीएम में कैश डालने आए पंचरास्त के पास खड़ी कैश वेन के सिक्योरिटी गार्ड को अलर्ट रहने का आदेश दिया,इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड को बंदूक को पकड़ने रखने और सुरक्षा के तरीके के बारे में बतया। अपने अच्छे कामों से पहचाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा शहर की आन बान शान बने हुए हैं। छोटी सी छोटी कमियों को लेकर लोगों को सचेत करते रहते हैं और अपने प्रयासों से एक अच्छा माहौल बना रहे उस की अपेक्षा रखते हैं।