देश

national

KNIPSS में शिक्षको ने किया सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जनपद में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान संकाय में उपस्थित छात्र संगोष्ठी सकुशल सम्पन्न हुई। इस क्रम में संस्थान के उप प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह नें उपस्थित छात्र/छात्राओं को सुरक्षित यातायात हेतु सदैव शासन के निर्देशों के अनुसार ही सड़क मार्ग पर यात्रा करने की सलाह दी। छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जन्तु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ॰ राकेश कुमार पाण्डेय नें कहा कि हर व्यक्ति को सड़क यातायात के संकेतों की जानकारी होनी चाहिए । आज तीव्र प्रगतिशील भारत में यातायात को सुगम बनाने के लिए  नवीन मॉडल पर आधारित 4, 6, 8 & 12 लेन वाली सड़कों का विकास प्रगति पर है। अतः आम जनमानस की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है कि कैसे गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा को सफल बनावे। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ॰ अवधेश प्रताप सिंह , डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र व अन्य प्राध्यापक वृन्द नें यातायात बाधा में गलत आवागमन की भुमिका, बगैर हेलमेट एक्सीडेन्टों की संख्या में होने वाली बेतहाशा वृद्धि, सड़क यातायात के नियमों की अवहेलना से यातायात प्रवाह में उत्पन्न होने वाली बाधा तथा जानबूझकर युवाओं में सड़क नियमों को न मानने व जानने की प्रवृत्ति आदि समसामयिक मुद्दों को छात्रों के सक्षम रखा। इसी तरह के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संस्थान के कला, वाणिज्य व कृषि विज्ञान संकाय में भी छात्र/छात्राओं को संस्थान में के प्रबुद्ध संम्वर्ग द्वारा अनवरत जागरूक किया जा रहा है। इन जागरूकता आयोजनों में अबतक 5000 से अधिक छात्र/छात्राएं सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यातायात नियमों से  सम्बन्धित प्रत्यक्षतः जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। आज के कार्यक्रम की सफलता हेतु संस्थान के प्राचार्य व निवर्तमान प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापक वृन्द द्वारा सड़क सुरक्षा क्लब से जुड़े सभी प्रबुद्ध जनों व लाभान्वित छात्र/छात्राओं को बधाई दी गयी। उपरोक्त जानकारी कमला नेहरू संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ आर पी मिश्रा ने दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group