देश

national

बिना उत्क्रोच के शिक्षकों को मिलेगा एरियर -महेंद्र प्रताप मिश्र

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज/अमेठी।  

अमेठी जनपद के कतिपय शिक्षकों का वर्ष 20 21- 22 का अवशेष वेतन अभी तक नहीं मिला है ।जबकि विभाग द्वारा कतिपय शिक्षकों की फाइलों में आपत्ति लगाकर वापस भेज दिया गया था। उनकी समस्याओं को देखते हुए पी एस पी एस ए के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने शिक्षकों से वादा किया कि बिना उत्क्रोच( रिश्वत )के शिक्षकों के एरियर संबंधी बिल का भुगतान किया जाएगा। उक्त समस्या के समाधान के लिए अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने वित्त लेखा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन दिया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) से PSPSA अमेठी के कर्मठ , ईमानदार सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी जिलाध्यक्ष  महेंद्र प्रताप मिश्र  की अगुवाई में  वार्ता हुई । उन्हें वित्त लेखाधिकारी से आश्वासन मिला  सर्व प्रथम आपत्ति वाली फाइलों को भुगतान किया जाय ।इसके बाद जमा हुई फाइलों का भुगतान होगा। इसी क्रम में 31 मार्च को हुए एरियर भुगतान में आपत्ति लगी फाइलों का निस्तारण करते हुए शत प्रतिशत एवं लगभग मार्च 2022 में लेखा कार्यालय में  जमा हुई फाइलों को  भुगतान हेतु 210 शिक्षकों के एरियर पत्रावली को फीड करते हुए भुगतान हेतु ट्रेजरी में भेज दिया गया। शेष बचे फाइलों को जून के वेतन भुगतान के बाद बची धनराशि से कर देने का आश्वासन दिया है। PSPSA अमेठी अपने वादे के मुताबिक शिक्षकों  के देयकों का भुगतान निःशुल्क करवा रहा है । इस हेतु जो आपको बरगला कर पैसा ले लेते है वो आपको धोखा देते है और अपनी जेब गरम करते है। इनसे दूरी बनाकर रखिये। PSPSA अमेठी पर विश्वास करिये , शोषणमुक्त शिक्षक समाज मे योगदान दीजिए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group