इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
आज दिनांक 1/05/2022 को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की पूरी टीम ने मिलकर सुल्तानपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक /उपमहानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा को उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी । अभी हाल ही में उनके द्वारा चलाए गए अपराध को कंट्रोल करने के लिए अभियोजन और भी कई कार्यों के लिए आईजी अयोध्या द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इसी विषय में आज द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की पूरी टीम ने डॉ विपिन कुमार मिश्रा से मुलाकात की और उनके द्वारा जनपद के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए और उन्हे आई जी अयोध्या द्वारा मिले सम्मान के लिए बधाई दी।
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पूरी टीम ने बताया कि पत्रकार संगठन आशा करता है कि हमारे जनपद की पुलिस प्रशासन ऐसे ही जनपद के लिए कार्य कर उसे अपराध मुक्त रखेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभजोत सिंह, जिला प्रभारी जावेद अहमद, जिला उपाध्यक्ष अफ्तार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफी, जिला सचिव उमेश दत्त पांडे, जिला मीडिया प्रभारी जावेद खान, मोहम्मद काशिफ इत्यादि टीम मौजूद रही।