० एक लाख तीस हजार लोगो को लगनी है दूसरी डोज
हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जनपद में कोविड टीके की दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों को शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 24 जून तक चलेगा। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सीएस अग्रवाल ने बताया कि जनपद में एक लाख तीस हजार लोगो ने कोविड टीके की दूसरी डोज नही लगवाए है। उन्हें घर-घर खोजकर चिन्हित कर शत-प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाईं जा रही है। डा अग्रवाल ने बताया कि जनपद में स्थापित 45 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) के माध्यम से दूसरी डोज़ का टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, कार्य की सफलता के लिए जनपद की 1821 आशा 93 संगिनी 235 एएनएम अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण वाले गांवों में नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) स्थापित कर दूसरी डोज के शेष पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगो ने कोविड से बचाव की दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अवश्य लगवा लें।
जनपद में कोविड टीकाकरण की उपलब्धि
• कुल डोज़ – 32 लाख से 19 हजार चार सौ
० 18 वर्ष से ऊपर
• पहली डोज़ – 13 लाख 88 हजार 98 (103.26%) रैंक – 36वीं
• दूसरी डोज़ –13 लाख 68 हजार 927 (101.85%) रैंक –5वीं
० 15 से 17 वर्ष के बच्चों में
पहली डोज़ एक लाख 42 हजार 562 (108.3%) रैंक - छ्ठवा
दूसरी डोज 1 लाख 32 हजार 257 (100.97 %) रैंक - पांचवा।
• 12 से 14 वर्ष के किशोर-किशोरियों में पहली डोज़ 83 हजार 30 (104.95%) रैंक - छठवा तथा दूसरी डोज़ 46 हजार 734 (59.07 %) रैंक - 11, लोगों को एहतियाती डोज लग चुकी है।