जावेद अहमद-सिटी हेड
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर पुलिस चौकी वाला रोड हुआ जर्जर खस्ताहाल आने जाने वालों राहगीरों को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पद रहा है। गौरतलब है कि शास्त्री नगर पुलिस चौकी और मेनका गांधी के स्थानीय निवास और शिशु विद्या मंदिर स्कूल वाली रोड पिछले 1 माह से भी ज्यादा ख़राब है। सुल्तानपुर की यह दुर्दशा योगी के वादों पर सरेआम पानी फेरा रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सांसद मेनका गांधी का आवासीय क्षेत्र भी उसी रोड आता है, पिछले कुछ दिनों पहले सांसद मेनका गांधी का सुल्तानपुर में आवागमन हुआ था और उसी रोड से वह अपने अपनी आवाज शास्त्री नगर गई थी। यह रोड़ शहर का वीआईपी रोड माना जाता है उसके बाद भी कोई कार्य ना होने की संभावना दिखाई दे रही है।