प्रभ जोत सिंह-जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदा में आज सुबह बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी। चंडीगढ़ से आए दंपति को युवक चांदा कस्बे से होकर अपने घर होलापुर जा रहे थे। तभी अचानक ज्यादा थाना क्षेत्र के शाहपुर कोइरीपुर शिवाला मार्ग के अधियारी गांव के पास सड़क के किनारे बल्लू के तालाब के पास यह घटना घट गई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जब युवक बाइक से घर जा रहा था, तभी तालाब के किनारे उस पर बदमाशों द्वारा उस युवक पर गोली चला दी गई। स्थानीय लोगों के द्वारा पता चला कि उन बदमाशों का मकसद लूट का था। मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद शुक्ला मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए हैं। उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द गुनहगारों को सजा दिलवाई जाएगी। थाना क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की लूट पाट की घटना पहले भी हो चुकी है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।