प्रयागराज।
यह पूरा मामला है प्रयागराज का है जहाँ आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने घर से दूर जाकर हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ उनके परिजनों की भी नीद उड़ा दी। सूत्रों से पता चला कि प्रयागराज शहर में कर्नलगंज क्षेत्र के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में फ़ैजाबाद जनपद के निवासी ऋषभ सिंह द्वारा की गई लिखित तहरीर में मिली सूचना पर कर्नलगंज पुलिस का 10ए /3 कचेहरी रोड पर डॉ आशीष खरे पुत्र नरेन्द्र खरे के गर्ल्स हॉस्टल में छापा मारा। इस दौरान हॉस्टल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा मिला,तमाम हार्डडिस्क,CPU, लैपटॉप व आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 354ग, घ,292,292ए में अभियोग पंजीकृत हुआ। यह ब्लैकमेलर बेहद शातिर था, भोली -भाली छात्राओं का वीडियो देखता था और उन्हें ब्लैक़मेल करता था। घरवाले उसको विक्षिप्त साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। जहां एक तरफ भोली भाली लड़किया अपनी जिंदगी बनाने के लिए हॉस्टल में रहती है वही ऐसे लोग उन लड़कियों की जिंदगी से खेलते है।